Umar Khalid was attending an event titled ‘Khauff Se Azaadi’, organised by the association, ‘United Against Hate’.
New Delhi: Jawaharlal Nehru University student leader Umar Khalid was allegedly shot at by a man at the Constitution Club near Parliament Monday, but he escaped unhurt, police said.
Khalid was at the venue to attend an event titled ‘Khauff Se Azaadi’, organised by an organisation named ‘United Against Hate’.
Later Khalid said, “There is an atmosphere of fear in the country, and anybody who speaks up against the government is threatened.”- PTI
अच्छा हुआ कि गोड्से की गोलियाँ आपके सीने में उतर गई। नहीं तो अपनी जिन बातों के लिए आपने गोरों के समय में सिडिशन झेला है न, आज भी झेलते रहते। झेल ही रहे हैं, आपकी बताई राहों पर चलने वाले लोग। देशद्रोही, एंटी नेश्नल और न जाने कैसे कैसे तमगे मिले हैं उनको।
ख़ैर बापू, उदास मत होना। आपकी बातें तो तब भी नहीं मानी गई थी। आज भी नहीं मानी गई हैं। आप तब भी प्रासंगिक थे, आज भी प्रासंगिक हैं। आपकी बातें कल भी शोषकों को अख़रती थी, आज भी शोषकों…सॉरी सरकारों को सुहाती नहीं। मैं चलता हूँ बापू…वो झण्डा खरीदना है। 15 अगस्त है न। लेट्स सेलीब्रेट एन इवनिंग फॉर नेशन।